सुलतानपुर। ऑपरेशन अंकुश के तहत आज गोवध में वांछित अभियुक्त अफरोज पुत्र निजामत उल्लाह निवासी चटिया (हसनपुर)को पुलिस ने उसके गावँ से गिरफ्तार कर लिया।वह चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जिस पर (नंबर प्लेट पर किसी अन्य गाड़ी का नंबर) तथा चेचिस पर किसी अन्य गाड़ी का नंबर व इंजन नंबर किसी अन्य गाड़ी का कूट रचना करके उक्त वाहन चोरी छिपे चलाता था।पुलिस को उसी वाहन से गोमांस को आस-पास के गांव में सप्लाई किये जाने के प्रमाण मिले।आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।जिसके विरुद्ध धारा 419 /420 /467 /468/ 471 /411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर कुड़वार पुलिस जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी है ।पता चला है घटना में उसका भाई नसीब उल्ला भी पुलिस के रडार पर है।अभियुक्त ने बताया कि वाहन मे सब कुछ फर्जी होने के कारण हम लोग पकड़ मे नही आते हैं। गिरफ्तार करने वाले थानाध्यक्ष कुडवार अशोक कुमार ,चौकी प्रभारी बन्धुआकला आदित्य कुमार यादव ,कां पंकज कुमार,कां वंश कुमार पाल रहें* ।इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 44 / 2020 धारा 3/ 5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था आज मु0अ0स048/2020धारा 419,420,467,468,471,411आईपीसी पंजीकृत किया गया है।
चोरी की मोटरसाइकिल सहित गोवंश आरोपी गिरफ्तार