छः फरवरी को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छः फरवरी को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा। जिसमें जनपद के प्रख्यात चिकित्सक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं,प्राध्यापकों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर अपना परामर्श देंगें ।
 यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में  लगाये जा रहे इस शिविर में गुरुवार को जनपद के प्रमुख चिकित्सक डॉ .जे०पी० सिंह, डॉ० ए०के० सिंह, डॉ.पवन कुमार सिंह , डॉ० स्वाति सिंह,डॉ० अमित कौशल,डॉ० सन्देश ,डॉ० आर०ए० वर्मा एवं डॉ०आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहेंगे । 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण की इच्छुक छात्र छात्राएं उक्त तिथि को प्रातः नौ से दोपहर बारह बजे के बीच अपना परिचय पत्र दिखाकर पंजीकरण कराने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श ले सकते हैं । इस दौरान रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।