सुलतानपुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित की गई । बैठक में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी यदि ऐसा पाया गया तो सख्त कदम उठाया जायेगा । जिला विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नकल विहीन बोर्ड परीक्षा-2020 सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा निर्देश दिया कि जिन अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाये, उनमें प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक कक्ष में वॉइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं रिकार्डिंग हेतु डीवीआर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये । बैठक में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
बोर्ड परीक्षा तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न