भतीजे ने की चाचा की हत्या धन के लालच में

सुलतानपुर।स्वाट टीम व  थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा ग्राम सरैया भरथीपुर में हुई हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में अपराधो के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार 6 फरवरी को ग्राम सरैया भरथीपुर में  52 वर्षीय रामकृपाल मौर्या पुत्र राम अभिलाख  का शव घर मे मिला था जिस सम्बंध में थाना कूरेभार में मु0अ0सं0-61/20 धारा 302/452 भा0द0वि0 अज्ञात के विरुद्ध  पंजीकृत किया गया । एस पी द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना कूरेभार पुलिस व स्वाट/संर्विलांस टीम को लगाया गया था । विवेचना के दौरान सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम व थाना कूरेभार पुलिस थाना क्षेत्र में थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सरैया भरथीपुर में हुई हत्या की घटना से सम्बंधित अभियुक्त सरैया भरथी पुर की तरफ से हरौरा की तरफ से कही भागने की फिराक मे जा रहा है ।   इस सूचना पर पुलिस टीम हरौरा नहर पटरी होते हुए सरैया भरथीपुर की तरफ आ रहे थे कि हरौरा पुल से कुछ दूर पहले जीप की रोशनी में आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा अभियुक्तो पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर थाना कूरेभार बताया । अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमारे चाचा रामकृपाल मौर्या गांव में रहकर खेती बाडी करते थे जिनकी कोई संतान नही थी .। मेरे एक और चाचा रामपाल मौर्या थे जिनकी कोई सन्तान नही थी जिनकी मृत्यु होगयी थी । चाची की देखभाल मेरे चाचा रामकृपाल करते थे । पिछली 20 मई को मेरी बहन की शादी में मेरे चाचा ने पैसे खर्च किया थे । पैसे को लेनदेन को लेकर मेंरे चाचा दबाव बना रहे थे एवं कह रहे थे कि  तुम लोगो ने पैसा नही दिया तो अपना खेत व मकान जिसको चाहूगा उसको दे दूंगा साहब इस कारण से हम लोग काफी परेशान थे बहन की शादी होने के बाद हमने अपने जीजा दिनेश मौर्या निवासी ग्राम चौकीदार का पुरवा थाना बल्दीराय  के साथ मिलाकर अपने चाचा की हत्या के सम्बंध में बातचीत की हम दोनो लोग दिनांक.2.2.2020 को धनपतगंज बाजार में अधेरे का इन्तजार करने लगे जब अधेरा हो गया तब हम लोगो अपने चाचा के यहां गये, चाचा ने खाना बनाया सब मिलकर खाना खाये और मेंरे चाचा खाना खा कर सो गये । तब रात में मेंरे जीजा ने मेंरे चाचा को धबोच लिया व मैने कटर से  चाचा का गला रेत परन्तु कटर टूट गया फिर मेंरे जीजा ने वही रखा गडासा उठाया, तब मैने गडासे से चाचा की हत्या कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज जा रहा है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-  सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर थाना कूरेभार


मु0अ0सं0-61/20 धारा 302/452 भा0द0वि0


1- गडासा 2- चाकू 3- कटर के टुकडे 4- खून से सने हुए कपडे चप्पल 5- 1 ग्लास


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुकला  थाना कूरेभार सुलतानपुर
2- उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
3- उ0नि0 कृष्ण प्रकाश वर्मा थाना कूरेभार सुलतानपर
4- उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
5. का0 पवनेश यादव सर्विलास टीम जनपद सुल्तानपु
 6. का0 विकाश सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
 7. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
 8. का0 अनुराग सिंह सर्विलास टीम जनपद सुल्तानपुर 
 9- का0 आसम अली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
10-    का0जसबीर सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर