सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में बल्दीराय /वलीपुर पुलिस ने बार्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया। हर आने जाने वाले वाहन को रोककर तलाशी ली गई। वाहनों के कागजात देखकर ही उनको आगे जाने दिया गया। जिन लोगों पर पुलिस को शक हुआ उनसे कड़ी पूछताछ की गई।
अभियान को लेकर वाहन चालक पुलिस से बचकर निकलने की फिराक में देखे गए लेकिन सफलता नही मिली बल्दीराय क्षेत्र के अमेठी और सुल्तानपुर के बार्डर इसौली गोमती पुल पर बुधवार को बल्दीराय थाना अध्यक्ष आकाश सिंह पारा चौकी इंचार्ज नूतन स्वरूप / *वल्लीपुर चौकी प्रभारी विकाश* ने अपने हमराहियों के साथ मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन को रोककर तलाशी ली। कुछ वाहन चालकों पर शक होने पर पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ भी की। वाहनों के कागजात चेक कर और पूछताछ के बाद ही उनको आगे जाने दिया गया। पुलिस के इस अभियान से सबसे अधिक बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा। वह पुलिस से बचते हुए निकलने का प्रयास करते देखे गए लेकिन इधर उधर से रास्ता न होने पर उनको पुलिस का सामना करना पड़ा। पुलिस की पूछताछ के बाद ही वाहन चालक आगे जा सके।