सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार सुल्तानपुर में कुलदीप पुत्र सिपाही गुप्ता निवासी सुनबा कामाख्या मंदिर थाना मवई जनपद अयोध्या को 1100 रुपए नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । दिनांक 02.02.2020 को कुलदीप निहालगढ से हलियापुर आम घाट पुल के रास्ते अपने घर जा रहे थे कि तभी इन्होने देखा कि एक महिला अपने बच्चे के साथ आमघाट पुल से गोमती नदी में कूद गई । जिसको कुलदीप द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए नदी में कूदकर महिला व बच्चे की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया गया । इनके इस सराहनीय कार्य की जनप्रतिनिधियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । रु0-2000 का नगद पुरस्कार दिया गया । आगे भी जनता के लोगों का सम्मान होता रहेगा ।
बहादुरी को सलाम जीवनरक्षक का सम्मान