बच्चों को कैसे मिलेगा न्याय

सुलतानपुर। शिक्षक पिता सराफत उल्ला व मां अंजुम आरा की बीमारी से मृत्यु के बाद चार बहनों व एक भाई को चाचा व ताऊ ने घर से किया बाहर,घर में घुसने को लेकर पांचों बच्चे कल सुबह से ही बैठे धरने पर,बच्चों की सुरक्षा को लेकर रात भर कोतवाली देहात पुलिस का भ्रमण रहा जारी,
लंभुआ उपजिलाधिकारी  ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही बच्चों को मिल पाएगा न्याय,जबकि पिता की मृत्यु के बाद वरासत के आधार पर एक वर्ष पूर्व ही पिता की संपत्ति बच्चों के नाम है दर्ज,घर में घुसने की जिद पर अड़े बच्चे अब भी धरना स्थल पर है मौजूद,बच्चो के धरने की शिकायत पहुँची साँसद कार्यालय,साँसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने कहा बच्चो को मिलेगा न्याय लंभुआ तहसील के भदैया ब्लॉक क्षेत्र के ज्ञानीपुर गांव का मामला जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर लंभुआ उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ज्ञानी पुर गांव पहुंचकर धरना दे रहे नाबालिग बच्चों से कर रहे हैं वार्ता