औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में प्लेसमेन्ट 22 फरवरी को

सुलतानपुर।/ प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अवगत कराया गया है कि 22 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में रोहतास ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्रीज (हरियाणा) द्वारा 18 से 30 वर्ष आयु के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रेड डिप्लोमा एण्ड बी0टेक0 (मैकेनिकल), इण्टरमीडिएट एवं स्नातक साथ ही ग्लोबल मैन पाॅवर सिक्योरिटी लिमिटेड बावेल, हरियाणा द्वारा 18 से 30 वर्ष आयु के व्यवसाय- फिटर, टर्नर, वायर मैन एवं इलेक्ट्रिकल से समस्त आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिये कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी हेतु तत्काल कार्यालय के अप्रन्टिस सेल से सम्पर्क कर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।