सुलतानपुर।जिला अस्पताल में दलाली में लिप्त महिलाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे जिला प्रशासन।
जनपद के एक नर्सिंग होम में जिला महिला अस्पताल से दलाल महिला के जरिये ले जाई गयी रुचि पाठक की मौत मामले में लोगों द्वारा आशा बहुओं को बदनाम करना उचित नही है।उक्त बातें बहू आशा कल्याण समिति की अध्यक्षा किरण शुक्ला ने कही।राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आशा बहुएं जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती,धात्री व शिशुओं के स्वास्थ्य पर दिन रात काम कर रही हैं।गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर आना उनकी ड्यूटी में आता है।शिशुओं के टीकाकरण व प्रसूता महिलाओं को टीके लगवाने के भी कार्य आशाओं का है,जिसे वे बखूबी कर रही हैं।कुछ महिलाएं खुद को आशा बताकर दलाली का कार्य कर रही हैं,जिससे आशा बहुओं को बदनामी उठानी पड़ रही हैं।ऐसी महिलाओं की पहचान करके जिला प्रशासन उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे।बहू आशा कल्याण समिति की अध्यक्षा किरन शुक्ला ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जिला अस्पताल परिसर से ऐसी दलाल महिलाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करवाएं।
आशा बहुओं को बदनाम न करें--किरन शुक्ला