प्रायोगिक परीक्षायें छ फरवरी से 

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं रामपति देवी कन्या महाविद्यालय सरैया पुरुषोत्तमपुर के बी.ए.भूगोल के तीनों वर्षों की प्रयोगात्मक परीक्षा छ: फरवरी को राणा प्रताप पी.जी.कालेज में होगी । 
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि गुरुवार को समस्त छात्र छात्राएं प्रात: आठ बजे तक महाविद्यालय में अवश्य उपस्थित हो जांय ।
उन्होंने बताया कि  बी.एस.सी.तीनों वर्ष के भौतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा आठ फरवरी को तथा  बी.एस.सी. द्वितीय व तृतीय वर्ष के जन्तु विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा दस फरवरी तथा बी.एस.सी.प्रथम वर्ष जन्तु विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा ग्यारह फरवरी को होगी ।