25 हजार का इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत इनामिया / वांछित/शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लम्भुआ व SOG टीम की सक्रीयता द्वारा थाना लम्भुआ में पंजीकृत मु0अ0सं0 658/19 धारा 302/34/120बी0 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट से संबन्धित वांछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्त रामअचल को गिरफ्तार किया गया । व0उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव मय हमराह फोर्स देखभाल क्षेत्र, रात्रि गश्त ,रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित में मामूर होकर पयागीपुर चौराहा पहुंचे । जहां पर SOG प्रभारी उ0नि0 अजय सिंह यादव मय हमराह फोर्स मिले । हम लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बात-चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया कि बलजीत हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त राम अचल कस्बा धम्मौर अमेठी बॉर्डर पर पहुचने वाला है , यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर मुखबिर द्वारा उसके बताए हुए स्थान कस्बा धम्मौर अमेठी-सुलतानपुर बॉर्डर पर पहुचे तो कुछ समय.पश्चात मुखबिर खास ने पुन: बताया कि अभियुक्त रामअचल आगे बढ गया है तथा रायबरेली शहर की तरफ जा रहा है । इस पर SOG प्रभारी मय फोर्स आगे बढे जैसे ही रतापुर चौराहे के पास लगभग 50मी0 पहले आगे बांयी ओर एक दुकान के पास एक व्यक्ति को खडा देख मुखबिर ने इशारा किया कि यही खडा व्यक्ति रामअचल है, जिसने बलजीत की हत्या अपने साथियों के साथ की है । हम पुलिस वालों ने बिना समय गवाए एक बारगी घेरबंदी कर बताए गए व्यक्ति को पकड लिया । नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम रामअचल पुत्र राम नेवाज निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना लम्भुआ  बताया । पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं अपनी पत्नी अनीता के साथ उसके घर पर रहता था । एक दिन पति-पत्नी के बीच मारपीट/ नोकझोंक उसके घर पर हुई । इसी कारण बलजीत ने नाराज होकर मुझे थप्पड़ों से मारा था । यह बात मुझे खटक गई तथा मैंने 1. मुन्नर उर्फ मुन्ना पुत्र रामजीत कनौजिया निवासी नरेंद्रापुर थाना लंभुआ,2.साहिल सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी जनवारीनाथ धाम रोड लंभुआ  3. सनी उपाध्याय पुत्र राम जनक उपाध्याय निवासी नारायणपुर थाना लंभुआ 4. इन्दे यादव पुत्र रामदास निवासी नारायण पुत्र मिश्रौली थाना लंभुआ के साथ मिलकर अपने चचेरे साले बलजीत को मारने की योजना बनाई । इस कार्य के लिए मैंने उक्त लोगों को पैसे देने का लालच दिया तथा तीन बार में 22000 रु0 दिए तथा काम होने के बाद और रुपए देने का वादा भी किया । इसी योजना के तहत मेरे साथियों ने बलजीत को शराब पीने के बहाने बुलाकर बांके से मारकर उसकी हत्या कर दिए । बलजीत की हत्या के पश्चात से फरार चल रहा था । उक्त बदमाश रामअचल 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-


1. उ0नि0 अजय प्रताप यादव प्रभारी SOG टीम जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 अनूप सिंह SOG टीम जनपद सुलतानपुर 
3. व0उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
5.        का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
6. का0 समरजीत SOG टीम जनपद सुलतानपुर
7. का0 हेमंत यादव SOG टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 विकास सिंह SOG टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 सरताज थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
10. का0 अजय सिंह थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर