सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिनय के तहत थाना चांदा पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र गश्त में थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक पर गोवंशी पशु लाद कर चांदा की तरफ आ रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शांहपुर में चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी । कुछ देर बाद ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिस रुकने का इशारा किया गया ट्रक न रोकर तेजी से आगे निकल गया कुछ दूरी पीछा करने की बाद ट्रक को पकड कर एक अभियुक्त अखिल गुप्ता पुत्र बंजरगी गुप्ता निवासी रुदौली थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर ट्रक से 13 गोवंश बरामद हुए । जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 34/2020 धारा 307 भादवि, 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- 13 गोवंश , 1 ट्रक 44 टी-2656 बरामद किया गया ।
13 गोवंश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार