सुल्तानपुर। ' युवा ही वह शक्ति है जो देश को उच्चतम शिखर पर ले जा सकती है । आज जरूरत है कि कालेज के विद्यार्थी नये उत्साह के साथ सामाजिक कार्य में सक्रिय हों । ' यह बातें एडवोकेट संजय सिंह ने कहीं । वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा जूनियर हाईस्कूल पखरौली में लगाये गये राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.पी.सिंह विसेन ने कहा कि युवा संकल्प राष्ट्र की दशा और दिशा दोनों परिवर्तित कर देता है ।
इससे पूर्व मां सरस्वती ,महाराणा प्रताप व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
अध्यक्षता एडवोकेट बजरंग बहादुर सिंह व संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर प्रबंधक राम बहादुर सिंह , डॉ .विवेक सिंह , डॉ.नीतू सिंह , डॉ .धीरेन्द्र कुमार , डॉ .आलोक वर्मा , डॉ .वीना सिंह व सत्य प्रकाश श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे ।
युवा संकल्प राष्ट्र की दशा और दिशा दोनों परिवर्तित कर देता है :डॉ एम.पी.सिंह