सुलतानपुर।गोमती मित्रों का सप्ताहिक श्रमदान रविवार १२ जनवरी को भी सर्द सुबह और घने कोहरे के बीच ६:३० बजे प्रातः से ही सीता कुंड धाम पर शुरू हो गया,युवा दिवस को ध्यान रखते हुए
श्रमदान युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में पूरे परिसर की साफ सफाई के साथ संपन्न हुआ।
विवेकानंद जी की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं संरक्षक रतन कसौधन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,सभी गोमती मित्रों ने पुष्पांजलि अर्पित करके स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नमन किया,वंदन किया,, भारत माता की जय के नारों से पूरा सीता कुंड धाम गुंजायमान हो उठा,,मौजूद लोगों में रमेश माहेश्वरी,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,राजेंद्र शर्मा,राम क्विंचल मौर्य,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,विपिन,सौरभ,दीपक, दाऊजी,रामकुमार,अभय,जय नाथ,श्याम, वासु आदि रहे।।
विवेकानंद जी को करके प्रणाम, गोमती मित्रों ने किया श्रमदान