सुलतानपुर/ शासन द्वारा जनपदों में कार्यरत समस्त उचित दर दुकानों पर उन लाभार्थियों की सूची को चस्पा करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन्हें मिट्टी तेल का वितरण किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी उचित दर दुकान पर उन लाभार्थियों की सूची चस्पा करना सुनिश्चित करें, जिन्हें मिट्टी तेल का वितरण उनके द्वारा किया जाना है। निरीक्षण के दौरान सूची चस्पा न पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी
उचित दर दुकानदारों द्वारा लाभार्थियों की सूची को चस्पा करना अनिवार्य