ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर महिला की मौके पर मौत

सुलतानपुर। अनियंत्रित ट्रक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार महिला की मौके पर हुई मौत । शांती देवी उम्र लगभग (50) वर्ष पत्नी स्वर्गीय केशव राम मौर्य वर्ष निवासी पूरे धारुशाह राम नगर , थाना कूरेभार अपने पुत्र राजू के साथ अपने बहनोई राम सूरत मौर्य निवासी पारा बाजार के यहां जा रही थी। सामने से आ रहे ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बल्दीराय-पारा रोड के सुन्दरादेवी पेट्रोल पम्प के पास टक्कर मार दिया। जिससे महिला सड़क पर गिर गई। और ट्रैक्टर का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आकाश सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा दिया । चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले थाने पर खड़ा कराया ।  क्षेत्राधिकारी लाल चन्द्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली ।