सुलतानपुर।समाधान दिवस पर तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव ने थाना कुड़वार पर शिकायतों को सुनते हुए मातहतों को टीम के माध्यम से निस्तारण करने को कहा।भूमि विवाद के कई मामले समाधान दिवस पर प्रस्तुत हुए। बसंतपुर तिवारीपुर के गांव खाझापुर में चकमार्ग से संबंधित मामला प्रधान और विपक्षियों की उपस्थिति में सुना गया। समाधान दिवस पर दर्जनों मामले दर्ज हुए मौके पर पांच मामले का निस्तारण किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय चौरसिया विमल कपूर,राजस्व निरीक्षक केशरी प्रसाद मिश्र, लेखपाल राजेश श्रीवास्तव,कल्लूराम, देवीप्रसाद, सईद,यस पी सिंह सहित क्षेत्र के अध्यक्ष लेखपाल मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस संपन्न