सुलतानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के पीरो सरैया गांव में स्वर्गीय ठाकुर इन्द्रभद्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह "मोनू" ने गरीब,असहाय व निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया । प्रधान जितेंद्र प्रताप सिंह 'जित्तू' द्वारा 1500 कम्बल बांटे गये । इस मौके पर रामलाल, अनिल सिंह ,अमित सिंह, भुल्लन दादा , विक्रम प्रताप सिंह , अभिमन्यु सिंह , भीम सिंह , सनी सिंह , दुर्गेश सिंह , जितेन्द्र बहादुर सिह , सालिक राम ,पन्ना लाल , राजकुमार , मनोराज, राम मूर्ति, बिक्की सिंह, देवेन्द्र सिंह, कालिसहाय, ताड़क नाथ ,कमला मिश्रा ,सुखदेव ,पच्चम यादव, लल्ले , हरीश श्रीवास्तव व जगदीश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
स्वर्गीय ठाकुर इन्द्रभद्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण किया