स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने 30 जनवरी को आज राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ‘राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस‘ तथा 30 जनवरी से 13 फरवरी, 2020 तक चलने वाले ‘स्पर्श‘ कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इस वर्ष अभियान की थीम कुष्ठ के विरूद्ध आखरी युद्ध है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को माल्यार्पण करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग एक संक्रमक रोग है। इस रोग से होने वाले विकलांगता न केवल पीड़ित व्यक्ति को प्रभावित करती है, बल्कि उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है कुष्ठ रोग को लेकर भ्रांति है कि यह पूर्व के जन्म में किये गये कर्मों का फल है, लेकिन यह पूरी तरह  से गलत है। यह वैक्टीरिया द्वारा होने वाला रोग है, जो कि एम0डी0टी0 दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाता है। 
        उन्होंने बताया कि यह अभियान आज से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें जिला, शहरी क्षेत्र, ब्लाक व ग्रामसभा पर जिलाधिकारी की अपील, ग्राम प्रधान की अपील एवं कुष्ठ संदेश जनपदवासियों को पढ़कर सुनाया जायेगा। लोगों को जागरूक कराना है कि यदि त्वचा पर हल्के या लम्बाई रंग के धब्बे हो और उनके सुन्नता हो, तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है। साथ ही हाथ, पैरों में अस्थिरता या झुनझुनी, कान या चेहरे पर सूजन, हाथ या पैरों पर सुन्नता का घाव होने पर भी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को दिखाना चाहिये। जहां इसका उपचार निःशुल्क किया जाता है। कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
        उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
---------------------------------------------------------------------


*संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या द्वारा अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने के दिये निर्देश।*


 सुलतानपुर 30 जनवरी/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि आज संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या शिखर ओझा द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण एवं सड़क पर अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध पूरी टीम के साथ प्रवर्तन कार्य किया गया। कार्यालय की साफ-सफाई एवं कार्य व्यवस्था से संतुष्ट रहे वहीं जनपद में कम राजस्व वसूली के कारण उनके द्वारा अत्यधिक रोष व्यक्त किया गया। 
        संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या श्री ओझा द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) को अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करने हेतु मांगपत्र एवं वसूली पत्रों को भेजने के साथ ही जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। संभागीय परिवहन अधिकारी ने अपने टीम के साथ प्रवर्तन कार्य करते हुए बिना परमिट के 03 वाहनों 01 वाहन ओवरलोड व 04 मैजिक फिटनेस फेल के चालान/ बन्द की गयी साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट का भी चालान किया गया। 
-