स्पंदन' में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से बिखेरी छटा

सुलतानपुर । राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक परिषद के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 'स्पंदन' के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने खुब आनंद उठाया ।
 बृहस्पतिवार को पुस्तकालय सभागार में छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य , समूह नृत्य और वादन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।  
'देश मेरा रंगीला' , 'ये वतन तेरा जलवा' ,'जय हो   जय हो' समेत अनेक राष्ट्र भक्ति , ईश्वर भक्ति व अन्य मनोहर गीतों पर हुये नृत्य से खचाखच भरे हाल में लोग झूम उठे ।
एकल नृत्य में बी.काम प्रथम वर्ष की सुरभि को प्रथम व पल्लवी अग्रहरि को द्वितीय स्थान मिला ।  समूह नृत्य में बी.एड.प्रथम वर्ष की अर्पिता मिश्रा एंड ग्रुप को प्रथम तथा बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष की पल्लवी सिंह एंड ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । वादन प्रतियोगिता में बी.एड.के समीर विक्रम सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
निर्णायक मंडल के सदस्य उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ महमूद आलम , डॉ प्रीति प्रकाश व डॉ सोनल सिंह ने परिणामों की घोषणा की । 
इससे पूर्व प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । 
आगंतुकों का स्वागत व आभार ज्ञापन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक इन्द्रमणि कुमार  व संचालन डॉ मंजू ठाकुर ने किया ।
 प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह विसेन ने कहा कि 'सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए महाविद्यालय प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करता है ।'
इस अवसर पर डॉ.रंजना पटेल , डॉ विभा सिंह , डॉ भारती सिंह , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' , डॉ .कल्पना सिंह , डॉ अंजना  , डॉ संतोष सिंह , डॉ अखिलेश सिंह , डॉ शशांक सिंह , नीतू सिंह ,वीना सिंह , डॉ.हीरालाल यादव , डॉ.शालिनी सिंह , राजेश कुमार सिंह  समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे ।