स्पंदन' के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न


सुलतानपुर । राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 'स्पंदन' के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ।
 जिसमें एकल गायन ,समूह गायन व नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
एकल गायन प्रतियोगिता में बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति दूबे को प्रथम तथा बी.एड.प्रथम वर्ष की अर्पिता मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । समूह गायन में  बी.ए.द्वितीय वर्ष के कौशलेंद्र प्रताप सिंह व अमित मिश्रा को प्रथम तथा  बी.एड.प्रथम वर्ष की अनुराधा मौर्य ,नेहा यादव व काजल यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । एकांकी / लघु नाट्य प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह टीम द्वारा प्रस्तुत 'देश प्रेम' नाटक को प्रथम तथा अरुण कुमार की टीम द्वारा प्रस्तुत ' डांस आफ डेमोक्रेसी ' नाटक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
निर्णायक मंडल की सदस्य बी .एड. विभागाध्यक्ष डॉ.भारती सिंह , संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी , एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रंजना पटेल ,डॉ कल्पना सिंह ,व ज्योति सक्सेना ने परिणाम घोषित किया ।  
स्वागत एवं आभार ज्ञापन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक इन्द्रमणि कुमार व संचालन डॉ.मंजू ठाकुर ने किया । इस अवसर पर डॉ.महमूद आलम , डॉ . धीरेन्द्र कुमार , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' , डॉ. सुनील त्रिपाठी , डॉ.विभा सिंह , डॉ.वीना सिंह , डॉ.सीमा सिंह , यशवंत सिंह, डॉ .शांतिलता , आलोक वर्मा समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे ।