शनिदेव मंदिर पर 14 वाँ विशाल भंडारा संपन्न

सुलतानपुर। कुड़वार बाजार के मुराईन टोला में बी पी इंटर कॉलेज चौराहा के पास शनिदेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 वाँ विशाल भंडारा संपन्न हुआ विशाल भंडारा में बाजार और आसपास के क्षेत्र के लोग  भंडारे में आकर शनिदेव का प्रसाद ग्रहण किया।  आयोजक समिति के सभी लोग सुबह से ही भंडारा की तैयारी में लगे थे भंडारे के मौके पर वीरेंद्र जयसवाल प्रदीप अग्रहरि प्रभु अग्रहरि पवन मौर्य राजू मौर्य संतोष मौर्य लल्लू अग्रहरि अखिलेश तिवारी और क्षेत्र के सभी लोग भंडारे में मौजूद थे