सुलतानपुर। नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 अफवाह बनाम सच पर एक संगोष्ठी का आयोजन सुल्तानपुर सदर विधायक सीताराम वर्मा की अध्यक्षता में बधैयावीर स्थित वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय के आवास पर किया गया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे जनपद के सुपर चित्र पत्रकार राज खन्ना ने नागरिकता संशोधन अधिनियम एनआरसी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश की यह सब जरूरत आवश्यकताएं हैं लेकिन यहां पर जो भी जातियां रह रही हैं सबका सम्मान सभी को एक दूसरे के सहयोग से अपना जीवन यापन करना है देश में अमन चैन कायम रहे यही हम लोगों की इच्छा है बिना किसी भेदभाव के हम एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं सुल्तानपुर गंगा जमुनी सभ्यता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर रमेश ओझा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी सबको बृहद रूप में दी जाए इस कानून से किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए हम अपने घर में अनावश्यक रूप से किसी को घुसने नहीं देंगे उसी तरह देश में अगर कोई व्यक्ति बाहरी आएगा तो उसका विरोध अवश्य होगा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम हमारे देश की जरूरत है सबको समान अधिकार हैं हमारे देश में रहने वाले हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को किसी भी तरह की समस्या नहीं है बाहर से आने वाले लोगों को अपना पहचान पत्र देना पड़ेगा वही दूसरे देशों से जो प्रताड़ित लोग हैं अगर वह हमारे देश में आ रहे हैं उनका भी पहचान पत्र हमारी सरकार देगी गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पधारे काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद अपनी सभ्यता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है हमारे यहां किसी को कोई समस्या नहीं है केंद्र सरकार जो भी बिल ला रही है उसका सम्मान यहां के लोग कर रहे हैं जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में सर्वसम्मति से नागरिकता संशोधन अधिनियम पास हुआ कुछ बाहरी तत्व विरोध कर रहे हैं वह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य है हमारे यहां सभी जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं आपस में कोई भी भेज नहीं वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय ने कहा कि हमारे जनपद में हिंदू और मुसलमान सब एक साथ रह रहे हैं नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में संगोष्ठी आ कर के सब को जागरूक करने की जरूरत है जिससे लोगों में अफवाह न फैले इस बिल को लेकर बाहरी लोग जो उपद्रव मचा रहे हैं वह सुल्तानपुर जनपद के नहीं है ना ही उत्तर प्रदेश के हैं बाहर से किराए के लोग आए हैं जो यहां पर अमन शांति को खराब करने का कार्य कर रहे हैं वह हमारे देश की जनता होने नहीं देगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 से हमारे देश में रहने वाले किसी भी जाति धर्म के मानने वालों को कोई नुकसान नहीं होगा यहां तक की बाहर से आने वाले लोगों को भी नागरिकता मिलेगी जो हिंदू हैं गोष्ठियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैला कर सबको इस बिल के बारे में जागरूक करने की जरूरत है जो हम लोग कर रहे हैं कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीताराम वर्मा का माल्यार्पण कर वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय पाण्डेय ने स्वागत किया वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को अखिलेश तिवारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और डॉ रमेश ओझा को अखिलेश ने स्वागत किया वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना को माल्यार्पण कर विजय पाण्डेय ने स्वागत किया पार्टी जनता पार्टी के महामंत्री शशिकांत पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय को माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रोटरी वार लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य राकेश सिंह पालीवाल वरिष्ठ साहित्यकार कमल लाइन पांडे विजय पाण्डेय बलराम सिंह धेरेन्द्र तिवारी जफर कुर्सी शैलेश पाठक मोहित सिंह डॉन सिंह दिनेश दुबे प्रवीण मिश्रा सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही
सीएए2019 पर संगोष्ठी का आयोजन