सी.ए.ए.नागरिकता देने का कानून है छीनने का नहीं ' - डॉ .एम .पी . सिंह 

सुलतानपुर । 'सी. ए .ए .नागरिकता देने का कानून है नागरिकता छीनने का नहीं । किसी भी भारतीय नागरिक को इससे डरने की जरूरत नहीं है ।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.एम.पी.सिंह ने कहीं । 
वे महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जागरूकता संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे । 
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में शोषित ,पीड़ित अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए यह कानून लाया गया है ।
संगोष्ठी में राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक पाण्डेय ने नागरिकता के विभिन्न पहलुओं पर विचार डालते हुये कहा कि - ' नागरिकता पर भ्रम फैलाना ठीक नहीं है । सरकार को चाहिए कि जिस समुदाय को इससे भय की आशंका है उसका शीघ्र  निवारण करें ।'
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चिंतित न हों । इससे किसी का अहित नहीं होगा । 
संचालन डॉ .प्रभात श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर डॉ.विभा सिंह , डॉ.नीतू सिंह , डॉ. वीना सिंह , अमित तिवारी , महमूद आलम समेत अनेक प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।