सरेआम फायरिंग एक व्यक्ति की मौत एक घायल एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सुल्तानपुर। बुधवार की देर शाम शहर के दरियापुर मुहल्ले ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत व एक युवक गंभीर रूप से घायल होगया जिसे लखनऊ रेफेर कर दिया गया। घटना गत दिनो हुए विवाद के चलते हुई है जिसके लिए पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कराया गया है।

बुधवार को 65 वर्षीय अशफाक पुत्र स्वर्गीय समीउल्ला निवासी-हनीफ नगर, ढिहवा, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर का निवासी है, जो नाई की दुकान शुभम डीडी प्लेक्स के सामने चलाता है. रात करीब 8 बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था अचानक आजम , अमन ,शेखू व सोनू पुत्रगण शमशाद तथा मो0शान पुत्र रईस निवासीगण ढिहवा, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतनपुर द्वारा फायरिंग कर दी गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर भाग निकले.

फायरिंग में दिलशाद पुत्र नसीर निवासी खैराबाद, अन्नू चौराहा, थाना-कोतवाली नगर को भी गोली लगी, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया व दिलशाद को लखनऊ रेफर कर दिया गया, 10 दिन पूर्व पतंगबाजी को लेकर अशफाक के लड़के से कुछ लड़कों का विवाद हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण किया लोगों से कहा शांति व्यवस्था बनाए रखें