सुलतानपुर।दस वर्षीय बालिका की संदिग्ध हालत में हुई मौत । चांदा थाना क्षेत्र के धनहुआ गांव की साक्षी पुत्री बनवारी निषाद उम्र 10 वर्ष जिसकी दोपहर बाद घर पर ही संदिग्ध हालत में मौत हो गयी ।मौके पर चांदा पुलिस जाँच में जुटी।
संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत