प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एडवेंचर विलेज में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये युवाओं ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे जीप लाइन, वर्मा ब्रिज, आर्टिफिशियल राक वाल, तीरंदाजी, गन शूटिंग, कमांडों नेट, स्लेडिग नेट, फ्री हैंड जोरबिंग, मोंकी क्राल, रेपलिंग आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि एडवेंचर विलेज में आयोजित गतिविधियों ने युवाओं में एक अलग शौर्य और साहस का संचार किया होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के माध्यम से प्रेरणा पाकर युवा खेलकूद की गतिविधियों को अपने नियमित जीवन में शामिल करेंगे और ‘‘फिट यूथ फिट इण्डिया’ को मूर्त रूप देंगे।
एडवेंचर विलेज के समापन कार्यक्रम में आंख पर पट्टी बांधकर शूटिंग, तलवारबाजी, मार्शल आर्ट आदि विधाओं का प्रदर्शन किया गया। नोडल अधिकारी के रूप में पंजाब के राज्य निदेशक श्री सुखदेव सिंह, विशेष सचिव युवा कल्याण, श्री रामप्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, डॉ लाल सिंह जिला युवा समन्वयक, श्री रजत बरनवाल, जिला युवा समन्वयक, श्री परमजीत सिंह जिला युवा समन्वयक और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया