राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया

सुलतानपुर। गनपत सहाय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प प्रारम्भ। स्थानीय गनपत सहाय महाविद्यालय   के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर (प्रथम,पांचवें एवं छठे इकाई ) दूबेपुर ब्लाक के अन्तर्गत गनपत सहाय बालिका इन्टर कालेज इलाहाबाद रोड पर आज दिनाक 24 जनवरी 2020 को 12:00 बजे उद्घाटन समारोह में डा.सी.बी.एन त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी मुख्य अतिथि रहे, डा.त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा भारत वर्ष राष्ट्रीय भूखण्ड के साथ ही साथ सांस्कृतिक चेतना का बृहद स्वरूप है, समस्त नागरिकों को अपने कर्तव्यों का अपने स्तर से पालन करना ही मानव की सच्ची सेवा है। अंत में उन्होंने स्वास्थ्य और सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि नृत्य और तैराकी सम्पूर्ण व्यायाम है, जो हम सभी के लिए आवश्यक है। महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वयंसेवियों से कहाकि आप लोग सात दिनों तक अपने कार्यक्रमाधिकारियों के साथ गाँवों में जाकर लोगो को जागरूक करें। प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मिश्र ने अपने उद्दबोधन में कहाकि हमारे कथनी और करनी में विभेद नही होना चाहिए दोनों में एकरूपता अति आवश्यक है। डॉ.राम म. लो.अवध वि.वि. अयोध्या के कार्यक्रम संयोजक डॉ. समीर सिन्हा ने वि.वि. द्वारा आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की संक्षिप्त जामकारी प्रदान की। यह सप्त दिवसीय विशेष शिविर तीनों इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी क्रमशः डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.नीलम तिवारी एवं डॉ. सुधा पाण्डेय के नेतृत्व में 150 स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहीं। यह शिविर 24 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक चलेगा।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकालकर चयनित गाँव जोगीबीर में जाकर लोगों को जागरूक किया,डॉ.अनुराग रत्न, डॉ.राजीव श्रीवास्तव, डॉ.शक्ति सिंह,डॉ.मनोज मिश्र,डॉ.मो शमीम,डॉ.प्रभाकर मिश्र, इत्यादि प्राध्यापकों ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अजय मिश्र, डॉ दिनेश चन्द्र द्विवेदी, डॉ अरुण कुमार आर्य, डॉ अशोक शुक्ल, डॉ विष्णु अग्रहरि, कार्यालय अधीक्षक राजकुमार पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, दिनेश दूबे उपस्थित रहे।