राणा प्रताप पी.जी.कालेज में तीन दिवसीय समारोह 'स्पंदन' का शुभारंभ

सुलतानपुर । राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव ' स्पंदन' की विधिवत शुरूआत हुई । 
पुस्तकालय सभागार में सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ।
 पहले दिन 'वर्तमान समय में सोशल मीडिया  युवाओं को दिग्भ्रमित कर रही है ' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता व प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
   वाद विवाद में बोलते हुए बी.एड. की छात्रा अनुराधा मौर्य ने कहा सोशल मीडिया युवकों के लिए आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है । छात्र अमर बहादुर ने कहा आज सोशल मीडिया समाज व कानून को प्रभावित कर रहा है । तटस्थ होकर इसका मूल्यांकन करना चाहिए । अरुण कुमार  ने कहा - सोशल मीडिया नई प्रतिभाओं के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है ।  बी.ए.द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के बीच नशे और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है । सोशल मीडिया अफवाहों का अड्डा बन गया है ।
बी.एड. फाइनल की छात्रा फरहा नाज ने कहा - सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर कुछ लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं । इसमें दोष  सोशल मीडिया का  नहीं है वरन इसका दुरुपयोग करने वाले कुछ मठाधीशों का है ।बी.ए.तृतीय वर्ष की आकांक्षा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं में नकारात्मकता पैदा कर रही है । सोशल मीडिया के कारण देश के युवा वास्तविकता के बजाय भ्रम में जीने को मजबूर हैं ।
 वाद विवाद प्रतियोगिता में बी.ए.फाइनल की आकांक्षा सिंह को प्रथम ,बी.एड.द्वितीय वर्ष की फरहा नाज को द्वितीय तथा बी.एड. प्रथम वर्ष के अरुण कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । 
प्रश्न मंच में प्रगति सिंह ,भव्या सिंह , अभिषेक चौरसिया व रेखा की टीम को प्रथम तथा दिव्यांशु नंदन ,परमेन्द्र कुमार सिंह ,मो.इरफान व राज कुमार चौरसिया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
 प्रतियोगिता निर्णायक मंडल की सदस्य अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.निशा सिंह , अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ .धीरेन्द्र कुमार व असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी ) ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने परिणाम बताने के साथ साथ विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया ।
सांस्कृतिक परिषद के संयोजक इन्द्रमणि कुमार ने आगंतुकों का स्वागत व आभार ज्ञापन तथा संचालन डॉ. मंजू ठाकुर ने किया । इस अवसर पर डॉ.भारती सिंह , डॉ .रंजना पटेल ,  डॉ.विभा सिंह  ,डा.अंजना सिंह , डॉ.नीतू सिंह व अमित तिवारी समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे ।