राणा प्रताप में प्रायोगिक परीक्षाएं इकतीस जनवरी से

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 31 जनवरी से शुरु हो रही हैं ।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप इस बार शीघ्र ही परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं । विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार बी.ए. रक्षा अध्ययन के सभी विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इकतीस जनवरी व बी.ए. मनोविज्ञान के सभी विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं तीन फरवरी को होंगी ।
 उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सभी छात्र छात्राएं अपने परिचय पत्र,प्रवेश पत्र व रिकॉर्ड फाइल को लेकर रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ . हीरालाल यादव  व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह से अट्ठाइस व उनतीस जनवरी को दिन में ग्यारह बजे सम्पर्क करें ।  प्रयोगात्मक परीक्षाएं छूट जाने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र छात्राओं की होगी ।