पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने  मय जुमला फोर्स व डाँग स्कावड के शहर के विभिन्न चौराहो,होटलो,शराब की दुकानो,रेलेव स्टेशन,बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान व पैदल गस्त कर संदग्धि व्यक्तियो,संदग्धि वाहनो को चेक किया गया व जनता से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।