प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है लाखो लीटर पीने का पानी

सुलतानपुर। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुड़वार बाजार में जल निगम द्वारा कई वर्षों पहले पानी का टंकी स्थापित किया था। जिससे कि बाजार और आसपास के गांव को लोगों को पीने का स्वच्छ पानी  मिल सके। और विभाग द्वारा रोड के किनारे लोगों को पानी पीने के लिए टोटियां लगाई गई हैं। लेकिन नलों से टोटियां गायब हैं। कई बार लोगों ने जल निगम विभाग के अधिकारियों से कहा।। लेकिन इसके  बावजूद आज तक भी नहीं लगी नलों में टोटियां। ब्लॉक मोड़ के पास गैस एजेंसी के गोदाम मोड़ के पास बिना टोटियां के नल देखा जा सकता है। इसी रास्ते प्रतिदिन बल्दीराय एसडीएम तहसीलदार कुड़वार खंड विकास अधिकारी आते जाते रहते हैं ।पर इन अधिकारियों की आज तक नहीं पड़ी बिना टोटियां के के नलों से प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है पीने का लाखो लीटर पानी