प्रबंधक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

सुलतानपुर। तिरहुत बाजार में स्थित सुखपाल इंटर कालेज केे प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन सोमवार को विद्यालय परिसर में हुआ।शोक सभा में मौजूद लोगों ने श्री सिंह को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की।सभा की अध्यक्षता राम दुलारे सिंह ने करते हुए कहा कि मृतक ओम प्रकाश सिंह एक धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति थे।उनके निधन से एक महान क्षति हुई ।दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर क्षत्रिय भाले सुल्तान कल्याण समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष व मृतक के बड़े पुत्र राजा भानु प्रताप सिंह,राय राणा प्रताप सिंह,राय विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र मिश्र, ओंकार सिंह विभाकर,नीरज विक्रम सिंह,, दिग्विजय सिंह,रण विजय सिंह,विनय सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य शिक्षक,तथा हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।