सुलतानपुर।जनपद के पूर्व सांसद व समाजवादी नेता ताहिर खान अब्बास क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व सांसद ताहिर खान क्रिकेट को समाज में अच्छा मैसेज पहुंचाने के लिए प्रयोग करने के लिए कहा तो वहीं पर पूर्व सांसद ताहिर खान ने बताया कि क्रिकेट खेलने से fitness बनी रहती है क्रिकेट फिटनेस बनी रहती है NRC CAA NPR के लिए बजट कहां से आएगा अरबों रुपए खर्च करके आधार देश के हर नागरिक ने हर नागरिक के लिए अनिवार्य किया गया जिसमें अरबों रुपए का खर्च आया उसके बाद नागरिकता संशोधन कानून और NRcकरने की जरूरत क्या क्या नहीं क्या आधार से नागरिकता साबित नहीं होती इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व सांसद ताहिर खां के छोटे भाई फुरकान गनी सलमान गनी वह हजारों समर्थकों ने ताली बजाकर पूर्व सांसद ताहिर खां की बातों का समर्थन किया
पूर्व सांसद ताहिर खान ने क्रिकेट को बताया फिटनेस का राज