सुलतानपुर/ शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश दिवस-2020 समारोह का भव्य आयोजन विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी सहित अनेकों कार्यक्रम आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा महिला विकास/प्रोबेशन विभाग की बालिका रथ को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कन्या जन्मोत्सव, महिला हेल्पलाइन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी जायेगी।
मुख्य अतिथि/ विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) आदि ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी/स्टाॅल यथा- उद्योग (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, सूचना, उद्यान, गन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, भूमि संरक्षण, कृषि, बाल विकास एवं पुष्टाहार, व्यंजन/पोषण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण सहित पंचायतीराज विभाग, पशु पालन आदि विभागों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि/ विधायक सुलतानपुर व जिलाधिकारी द्वारा सभागार के मुख्य द्वारा पर फीता काटकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत हुई। आयोजक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया।
विधायक सुलतानपुर श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कर शासन की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहंुचा रही है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को जन-जन तक हम सभी मिलकर पहंुचायें और शासन की विभिन्न विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सबसे गरीबतम व्यक्ति तक पहंुचाया जाये। डीएम द्वारा कुमारी अनन्या को शील्ड एवं मेडल देकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अभियान में जिले का ब्राण्ड एम्बेस्डर घोषित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं गीत व सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकरों के स्वागत गीत की सराहना की। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विशेष जोर देते हुए प्रदेश सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं आदि को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शपथ दिलाया गया।
विधायक सुलतानपुर, जिलाधिकारी व सीडीओ तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, चिकित्सकों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर तथा विश्वकर्मा सम्मान, कुम्हारी कला सम्मान आदि देकर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की चाबी लाभार्थियों को इस अवसर पर सौंपी। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। वहीं जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी में प्रचार-साहित्य एवं नागरिकता अधिनियम संशोधन-2019 से सम्बन्धित प्रचार सामग्री का वितरण जन सामान्य में कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर सिंह, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों की भारी संख्या में छात्रायें एवं नगर के प्रबुद्ध व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।
पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन