पाकिस्तान और बांग्लादेश से लड़ाई लड़ी थी भूतपूर्व सैनिक ने

सुलतानपुर। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के शिवमूर्ति सिंह निवासी ग्राम सभा नौंगवांतीर 1963 में राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुए। हवलदार के पद पर रहते 1965 में पाकिस्तान ,और 1971  में बांग्लादेश से लड़ाई लड़ी थी।1987 में रिटायर हुए। वर्तमान में नायब सूबेदार की पेंशन ले रहे हैं।कैलाशनाथ पाठक निवासी जय किशुन पांडे, कुड़वार आर्मी सर्विस कोर,से  1996 में सेवानिवृत्त हुए ।1986 में श्रीलंका लिट्टे उग्रवादियों से मुकाबला श्रीलंका के समर्थन मे श्रीलंका जाकर उग्रवादियों से मुकाबला किया था