ऑपरेशन अंकुश के तहत इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत इनामिया/वांछित/शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कुडवार पुलिस टीम द्वारा 25000 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को  30/01/2020 को थाना कुडवार पुलिस टीम व  एसओजी टीम द्वारा ऑपरेशन अंकुश में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग में बंधुवाकला पुलिया पर मौजूद थी कि तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार अभियुक्त अपनी मो0साइकिल को मोडकर भागने की कोशिश करने लगा मौजूदा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करते हुए बंधुवाकला पुलिया के पास से  सुबह 9.15 मिनट पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया । अभियुक्त थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के अशफाक हत्याकांड में वांछित था  । 


नाम पता अभियुक्त–
सैफू पुत्र कासिम निवासी डिहवा थाना कोतवाली नगर 


.बरामदगी 
1. एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर सफेद की 
2. एक 315 बोर तमंचा 
3. एक जिन्दा कारतूस .315 बोर 


अपराधिक  इतिहास -
सैफू पुत्र कासिम निवासी डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
01. मु0अ0सं0 626/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 
02. मु0अ0सं0 728/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 
03. मु0अ0सं0 516/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 
04.मु0अ0सं0 609/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 
05. मु0अ0सं0 7/18 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
 06.मु0अ0सं0 58/2020 धारा 147/148/149/302/307/120 बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 
07. मु0अ0सं0 40/20 धारा 41/411 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
08. मु0अ0सं0 41/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर


गिरफ्तार करने वाली टीम


1. थानाध्यक्ष  कुड़वार अशोक कुमार 
2. उ0नि0 अजय प्रताप यादव प्रभारी स्वाट टीम 
3. उ0नि0 आदित्य यादव थाना कुडवार  
4. हे0का0 जावेद थाना कुडवार 
5. का0 पवनेश कुमार सर्विलांस टीम 
6. का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम 
7. का0 सर्वजीत सरोज स्वाट टीम 
8. का0 हेमंत कुमार स्वाट टीम 
9. का0 सुशील शुक्ला सर्विलांस 
10. का0 अभिषेक सिंह थाना कुडवार 
11. रि0आ0 विवेक कुमार चौधरी थाना कुडवार