सुल्तानपुर। गरीब, जरूरतमंद और बेसहारों को कम्बल वितरण का कार्य कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने का बेहतर प्रयास है।
उक्त बातें जनपद के बांसी क्षेत्र में जय श्री फाउंडेशन की ओर से चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि संस्था का यह कार्य बहुत पुण्य का कार्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि संस्था का यह एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर सैकड़ों वृद्ध, वृद्धाओं, गरीब व वंचितों के बीच कम्बल वितरित किया गया। हांड़कंपाऊ ठंड के बीच कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने काफी राहत महसूस की। लोगों का कहना है कि अब रात आसानी से कट जाएगी। कार्यक्रम के सह आयोजक समाजसेवी कमलेन्द्र सिंह'मिन्टू सिंह' ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इससे पूर्व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि डॉ0 आर ए वर्मा ने लोगों को बीमारियों से बचाव के टिप्स बताकर जागरूक किया। उन्होंने संस्था के कार्य को नेक कार्य बताया और भूरि भूरि प्रसंशा किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 के एस तिवारी, डॉ0 सुनील गुप्ता, डॉ0 काजल गुप्ता और डॉ0 डी एन प्रजापति ने लोगों की जांचकर मुफ्त होमियोपैथिक और ऐलोपैथिक दवाएं दी। जांचोपरांत दवाएं पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। संस्था अध्यक्ष मोहित मयंक तिवारी ने संस्था की ओर से सम्पादित कार्यों को सविस्तार बताया। संरक्षक शिवकुमार तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर एडवोकेट प्रमोद, एडवोकेट मुकेश, सूर्य प्रकाश दुबे, रंजीत भार्गव, पंकज मिश्र, कलीम खान, पुष्पेंद्र मिश्र, विवेक तिवारी, शुभम मिश्र, विनय शुक्ला, रितेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र तिवारी, मुख्तार अंसारी, गोपी कुमार, इंद्रदेव गुप्त, अभिषेक, अनुपम तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कम्बल वितरण कर मनाया चतुर्थ स्थापना दिवस