सुलतानपुर।शहर के दुर्गा मार्केट स्थित सुभाष पार्क में आज नेताजी की जयंती के उपलक्ष में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व न.पा.प. अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल एवं क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र दिनेश चौरसिया के संयोजन,, वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव,,गोमती मित्र मंडल के प्रवक्ता रमेश माहेश्वरी की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित करके सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके जीवन वृत्त की जानकारी साझा की गई,,उपस्थित पवन श्रीवास्तव,विपिन सोनी,प्रदीप बरनवाल,गोपाल जी,पाली सरदार,महावीर सोनी, राम सोनी,राजमणि पांडेय,मनोज श्रीवास्तव,जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव,सुमित श्रीवास्तव आदि ने नेताजी के जयकारों से पार्क को गुंजायमान कर दिया।।
नेताजी की जयंती पे सुभाष पार्क में गणमान्य लोगों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन