सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी और सरकार द्वारा सीएए पर चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के तहत जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कल 5 जनवरी रविवार को जिले में पहुँच रहे हैं। प्रभारी मंत्री 7 बजे राजमहल बांसी, सिद्धार्थनगर से चलकर 9:30 बजे प्रातः इण्डियन पब्लिक स्कूल इछूरी थाना कूरेभार पहुँचेगे और जनता से नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में संवाद स्थापित करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय लालडिग्गी में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र, विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम,सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, महामंत्री शशीकांत पांडे, चिंतामणि द्विवेदी, पूर्व महामंत्री संजय सोमवंशी, शिव शंकर आदित्य आदि की उपस्थित में बैठक कर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के नागरिकता संशोधन कानून के तहत *जनता संवाद* कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
रघुवंशी ने बताया कि कूरेभार थाने के इंडियन पब्लिक स्कूल, इछूरी में जन-संवाद के बाद प्रभारी मंत्री 10:00 बजे प्रातः बाबूगंज डोढ़ापुर, सुलतानपुर, 10:30 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.अखण्ड प्रताप सिंह, 11:00 बजे वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे, 11:30 बजे फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के आवास बढैयावीर जाकर नागरिकता संशोधन कानून पर संवाद करेंगे।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे समाजसेवी मो.अरशद के आवास सिविल लाइन,12:30 बजे अपराह्न डा. सुधाकर सिंह के संयोजन में क्षत्रिय सभागार में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में शामिल होंगे। तत्पश्चात 1:30 बजे लालडिग्गी निवासी जावेद अहमद के आवास, 2 बजे अपराह्न अन्नू चौराहा निवासी समाजसेवी नाहिद अकबर के आवास, 2:30 बजे पूर्व प्रमुख रामशब्द मिश्रा के आवास पयागीपुर , 3:00 बजे अपराह्न व्यवसायी मनोज अग्रवाल के आवास नैना माता मंदिर रूद्रनगर एवं अंत में पूर्व प्रमुख रिजवान अहमद पप्पू से गभड़िया स्थित शालीमार गेस्ट हाउस पर मुलाकात कर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के संबंध में संवाद स्थापित कर कानून की असलियत से अवगत करायेंगे। प्रभारी मंत्री तत्पश्चात 5 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।