मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारी नेता ने आयोजित किया खिचड़ी भोज

सुलतानपुर जनपद के व्यापारी नेता आलोक आर्या ने मकर संक्रांति के अवसर पर  आयोजित किया  खिचड़ी भोज  खिचडी भोज कार्यक्रम मे शामिल हुए पूर्व विधायक पवन पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जनसेवक शिवकुमार सिंह, प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक कुड़वार दयाराम अग्रहरि  व दर्जनों की संख्या में जनपद के गणमान्य व्यक्ति।