मानक के विपरीत हो रहा है खनन

सुलतानपुर । कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत  लोनीखार गांव में मानक के विपरीत हो रहा है ।अवैध खनन। भुक्तभोगी ने घर गिरने की आशंका को लेकर थाने से लेकर प्रशासन तक लगायी गुहार। पीड़ित केदारनाथ यादव ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन और कुड़वार थाने पर लिखित शिकायत दिया। इसके बावजूद नहीं बंद हो रहा है। अवैध खनन