कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

सुलतानपुर/ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के तत्वाधान में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने गरीब, असहाय, निर्बल, अति जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया तथा प्रशासन के साथ ही ऐसे पुनीत कार्य करने हेतु अधिवक्ता गणों  की सराहना की  साथ ही उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ स्वयं सेवियों, उद्यमियों व अन्य संभ्रान्त नागरिकों से ऐसे पुनीत के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपेक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय सहित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।