कार्ड धारकों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक जांच करने पहुंचे गांव

सुलतानपुर। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत इसरौली ग्राम सभा के निवासियों ने यूनिट से कम राशन देना कार्ड धारक से ज्यादा पैसा लेना और घटतौली का शिकायत  गांव के निवासी अर्जुन प्रसाद उपाध्याय ने संपूर्ण संविधान दिवस पर किया था शिकायत पर जिला पूर्तिि अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सुधा सिंह को शिकायत की जांच के लिए भेजा पूर्ति निरीक्षक सुधा सिंह ने कार्ड धारको सेेे पूछताछ किया