कादीपुर में पंचम शैक्षिक संगोष्ठी दो फरवरी को 

 


सुलतानपुर। संविधान की रक्षा में शिक्षा की उपयोगिता' विषय पर रविवार को कादीपुर के सरप्राइज शिक्षण संस्थान में विचार विमर्श होगा । जिसमें जिले भर के शिक्षाविद जुटेंगे । इस अवसर पर क्षेत्र के चर्चित सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक शिव कुमार श्रीवास्तव तथा युवा शिक्षक व साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' को शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा । 


 यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अंकित कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि संस्थान प्रतिवर्ष किसी न विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान करता है । इस बार दो फरवरी को पंचम शिक्षक संगोष्ठी आयोजित है। जिसके मुख्यअतिथि राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष  समालोचक इन्द्रमणि कुमार तथा विशिष्ट अतिथि रणवीर राजकुमार इंटर कालेज बरवारीपुर के प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र यादव व इंटर कालेज दियरा के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह होंगे ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता संत तुलसीदास पी.जी.कालेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय 'साहित्येन्दु'  तथा संचालन इसी महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.करुणेश भट्ट करेंगे ।
संगोष्ठी में लोकभूषण आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप , आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह'जटायु' , पूर्व प्रधानाचार्य  डॉ.मंगला प्रसाद सिंह व काशी प्रसाद पाण्डेय विषय पर अपना विचार रखेंगे । संगोष्ठी की व्यवस्था में अखण्ड प्रताप सिंह ,हरीश मिश्र ,बी.वी.अशोका ट्रस्ट व कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति के कार्यकर्ता लगे हुये हैं ।