सुलतानपुर / विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के आवाहन को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सीo इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, अपर जिला मजिस्ट्रेट( प्रशासन) हर्ष देव पांडे ,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज तथा उप जिला मजिस्ट्रेट सदर रामजी लाल सहित भारी संख्या पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाल कर जनपद में अमन शांति बनाए रखने हेतु तथा सभी दुकान खोले जाने एवं पांच से अधिक व्यक्ति को एकत्र न होने की अपील की l जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी को परेशान करता है अथवा कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी l जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आमजन के साथ है l जिले में धारा 144 लागू है
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आमजन के साथ है: जिलाधिकारी