जरूरतमंदो के बीच जाकर कम्बल वितरण: मानवाधिकार कंजर्वेशन ने

सुलतानपुर । शहर के पिछड़े इलाके हथियानाला की मलिन बस्ती में मानव अधिकार कंजर्वेशन की टीम जाकर जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया।कार्यक्रम का संयोजन जिला महासचिव सारथी कसौधन के किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जिला इकाई की सराहना करते हुए कहा कि सभी मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को हमेशा समाजहित के कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए । जरूरी नहीं कि बड़ा ही कार्य किया जाए बल्कि यथाशक्ति छोटे छोटे सामाजिक कार्य करके भी हम समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं।


इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव नरोत्तमदास कनोडिया, जिला प्रभारी सरदार महेंद्र पाल सिंह व सुरेश सोनी, प्रदीप बरनवाल, अमित जायसवाल, राजन गुप्ता, अशोक वर्मा, संजय कसौधन, बृजेश खत्री, अंकित कसौधन, देवतादीन निषाद एडवोकेट, जे पी मिश्रा एडवोकेट, संदीप कुमार कसौधन, संजय माथुर, गुड्डू कनोडिया, पवन कुमार कसौधन आदि का सहयोग रहा।