जरूरतमंद की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा

जिला पंचायत प्रत्याशी ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया


सुलतानपुर। बंधुआ कला इलाके में जिला पंचायत प्रत्याशी ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान बिन उमर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि (AIMIM) जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद ने जिला के कार्यकर्ताओं को हमेशा समाजहित के कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। जरूरी नहीं कि बड़ा ही कार्य किया जाए बल्कि यथाशक्ति छोटे छोटे सामाजिक कार्य करके भी हम समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं।
इस अवसर पर AIMIM यूथ जिलाध्यक्ष निसार, हाजी मो० बेलाल, AIMIM ब्लाक अध्यक्ष शेर अली, हाजी दाऊद खां, इसरार अहमद प्रतापगढ़, कदीर अमेठी, सईद, आरिफ, जसीम बाबा आदि का सहयोग रहा।