सुलतानपुर / जिलाधिकारी सीo इंदुमती के दिशा निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में आज देर शाम मिशन इंद्रधनुष,आयुष्मान भारत तथा आरोग्य मेला के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र साथ में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीo बीo एनoत्रिपाठी व सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉक्टर उर्मिला चौधरी सहित उपस्थित अन्य संबंधित अधिकारीगण
इंद्रधनुष,आयुष्मान भारत तथा आरोग्य मेला के संबंध में आयोजित बैठक