सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *शिवराज* की अगुवाई में निकली स्वाट टीम व पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,बीते 15 जनवरी की देर शाम कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के राईन नगर शुभम टाकीज के पास 70वर्षीय अशफाक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तो वही 24 वर्षीय दिलशाद को गोली मारी गई थी गम्भीर रूप से घायल दिलशाद का लखनऊ ट्रामा सेंटर में अभी भी इलाज जारी है, मृतक अशफाक के पुत्र ने कोतवाली नगर में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि बीते 7 जनवरी को पतंगबाजी को लेकर शेबु उर्फ जगलर से मामूली विवाद हुआ था जिसमे सुलह समझौता हो गया था,लेकिन रंजिश को मन मे रखते हुए *शेबु उर्फ जगलर,शेखू उर्फ शेरू,आजम,अमान पुत्र शमशाद,मो शान पुत्र रईस मोहम्मद निवासी डिहवा व भरत निवासी बस्ती* ने हत्या की साजिश की है मेरे पिता की हत्या की,इस चौकाने वाले हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने मौके पर स्थिति का मुआयना भी किया,कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ साथ स्वाट टीम को भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया, *नगर कोतवाल कुँवर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव* ने योजना बद्द तरीके अभियुक्तों के गिरफ्तारी की दिशा में काम करना किया शुरू,उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज सिंह नेे पत्रकारों के सामने गिरफ्तार अभियुक्त को पेश करते करते हुए बताया कि *शेबु उर्फ जगलर पुत्र शमशाद* को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है,बचे सभी नामजद अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार प्रयास कर रही जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया जाएगा,नगर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव की सक्रियता से शेबु उर्फ जगलर की अमहट चौराहे से हो सकी है गिरफ्तारी।
हत्या के वांछित अपराधियो में एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया